SATGURU BHAGVAN

Widget by:pyaresatguruji

Monday, 31 December 2012

12-PARENTS WORSHIP DAY : 14TH FEBRUARY



लव जिहाद
लव जिहाद आतंकवाद का एक स्वरुप है। लव जिहाद एक ऐसा टाइम बोंम्ब है। जिसे अगर समय रहते निष्क्रिय नहीं किया गया तो ये अपने देश के टुकरे कर सकता है।

अभी तक पुरे देश में 5000 लडकिया इस लव जिहाद की शिकार बन चुकी है। सीमा पार से पाकिस्तान से इस लव जिहाद को चलने के लिए पैसे आते है। स्मार्ट दिखने वाले मुस्लिम लडको को भोले भले लडकियों को फ़साने के लिए प्रसिक्चित किया जाता है। ये आतंकवादी, हिन्दू लडकियों को पहले प्यार के जाल में फसाते है। फिर उनसे शाद्दी करके उनका पहले धर्म परिवर्तन करवाते है। उसके बाद इन लडकियों को आतंकवादी कार्यो में लगाया जाता है या फिर बेच दिया जाता है।
Love Jihad exposed ! Love jihad is trap of Muslim organisations to seduce Hindu girls. To use Hindu women for physical desires, to convert them, to sell them or to use them for terrorist activities. Most of the fund for Love Jihad is coming from Pakistan.

Banned terrorist organization SIMI is working on Love Jihad mission. Right now "Love Jihad" mission is running in almost whole world by terrorist organizations. In India, in almost all states this conspiracy is going on.

All Friends, please watch this. It is really shocking. Girls specially watch this and all Boys watch this to protect your sisters. This is only done by few terrorists who do not have anything to do with any religion.

11-PARENTS WORSHIP DAY : 14TH FEBRUARY

कोई हिन्दू, ईसाई, मुसलमान, यहूदी नहीं चाहते कि हमारे बच्चे विकारों में खोखले हो जायें, माता-पिता व समाज की अवज्ञई करके विकारी और स्वार्थी जीवन जीकर तुच्छ हो जायें और बुढ़ापे में कराहते रहें। बच्चे माता-पिता व गुरुजन का सम्मान करें तो उनके हृदय से विशेष मंगलकारी आशीर्वाद उभरेगा, जो देश के इन भावी कर्णधारों को ʹवेलेन्टाइन डेʹ जैसे विकारों से बचाकर गणेश जी की नाईं इऩ्द्रिय-संयम व आत्मसामर्थ्य विकसित करने में मददरूप होगा।
-Pujya Asharam Ji Bapu

10-PARENTS WORSHIP DAY : 14TH FEBRUARY

हृदय की विकारी वासनाओं को प्रेम का जामा देना, प्रेम को बदनाम करना है। प्रेम और काम में बहुत अंतर है।
ʹइन्नोसंटी रिपोर्ट कार्डʹ के अनुसार 28 विकसित देशों में हर साल 13 से 19 वर्ष की 12 लाख 50 हजार किशोरियाँ गर्भवती हो जाती हैं। उऩमें से 5 लाख गर्भपात कराती हैं और 7 लाख 50 हजार कुँवारी माता बन जाती हैं। अमेरिका में हर साल 4 लाख 94 हजार अनाथ बच्चे जन्म लेते हैं और 30 लाख किशोर-किशोरियाँ यौन रोगों के शिकार होते हैं।
विषय विकारों की आँधी में न बहकर संयम-सदाचार से युक्त स्वस्थ, सुखी एवं सम्मानित जीवन जियो।

Sunday, 30 December 2012

9-PARENTS WORSHIP DAY : 14TH FEBRUARY

कुछ लोग बुजुर्गो की बातों का मन नही करते ,
अपने माँ - बाप की इच्छाओं  का ध्यान नही करते ,,
नर्क मिलता है उन्हें ,चाहे  लगा ले जितनी  डुबकियाँ,
जो लोग अपने माँ - बाप का सम्मान नही करते ,,

8-PARENTS WORSHIP DAY : 14TH FEBRUARY



एक बेटा पढ़-लिख कर बहुत बड़ा आदमी बन गया पिता के स्वर्गवास के बाद माँ ने हर तरह का काम करके उसे इस काबिल बना दिया था शादी के बाद पत्नी को माँ से शिकायत रहने लगी के वो उन के स्टेटस मे फिट नहीं है लोगों को बताने मे उन्हें संकोच होता की ये अनपढ़ उनकी माँ-सास है बात बढ़ने पर बेटे ने एक दिन माँ से कहा-
" माँ_मै चाहता हूँ कि मै अब इस काबिल हो गया हूँ कि कोई भी क़र्ज़ अदा कर सकता हूँ मै और तुम दोनों सुखी रहें इसलिए आज तुम मुझ पर किये गए अब तक के सारे खर्च सूद और व्याज के साथ मिला कर बता दो मै वो अदा कर दूंगा फिर हम अलग-अलग सुखी रहेंगे
माँ ने सोच कर उत्तर दिया -
"बेटा_हिसाब ज़रा लम्बा है ,सोच कर बताना पडेगा।मुझे थोडा वक्त चाहिए "
बेटे ना कहा - " माँ _कोई ज़ल्दी नहीं है दो-चार दिनों मे बात देना "
रात हुई, सब सो गए माँ ने एक लोटे मे पानी लिया और बेटे के कमरे मे आई बेटा जहाँ सो रहा था उसके एक ओर पानी डाल दिया बेटे ने करवट ले ली माँ ने दूसरी ओर भी पानी डाल दिया। बेटे ने जिस ओर भी करवट ली_माँ उसी ओर पानी डालती रही तब परेशान होकर बेटा उठ कर खीज कर बोला कि माँ ये क्या है ? मेरे पूरे बिस्तर को पानी-पानी क्यूँ कर डाला...?
माँ बोली-
" बेटा, तुने मुझसे पूरी ज़िन्दगी का हिसाब बनानें को कहा था मै अभी ये हिसाब लगा रही थी कि मैंने कितनी रातें तेरे बचपन मे तेरे बिस्तर गीला कर देने से जागते हुए काटीं हैं ये तो पहली रात है ओर तू अभी से घबरा गया ...? मैंने अभी हिसाब तो शुरू भी नहीं किया है जिसे तू अदा कर पाए।"
माँ कि इस बात ने बेटे के ह्रदय को झगझोड़ के रख दिया फिर वो रात उसने सोचने मे ही गुज़ार दी उसे ये अहसास हो गया था कि माँ का क़र्ज़ आजीवन नहीं उतरा जा सकता माँ अगर शीतल छाया है पिता बरगद है जिसके नीचे बेटा उन्मुक्त भाव से जीवन बिताता है माता अगर अपनी संतान के लिए हर दुःख उठाने को तैयार रहती है तो पिता सारे जीवन उन्हें पीता ही रहता है
माँ बाप का क़र्ज़ कभी अदा नहीं किया जा सकता हम तो बस उनके किये गए कार्यों को आगे बढ़ा कर अपने हित मे काम कर रहे हैं
आखिर हमें भी तो अपने बच्चों से वही चाहिए ना ...?
अनुराग दुबे "अनुज"

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...