मैकाले के शब्दों में:
"हमें एक हिन्दुस्थानियों का एक ऐसा वर्ग तैयार
करना है जो हम अंग्रेज शासकों एवं उन करोड़ों भारतीयों के बीच दुभाषिये का काम कर
सके, जिन पर हम शासन करते हैं। हमें हिन्दुस्थानियों का एक ऐसा वर्ग तैयार
करना है, जिनका रंग और रक्त भले ही भारतीय हों लेकिन वह अपनी अभिरूचि, विचार,
नैतिकता
और बौद्धिकता में अंग्रेज हों"
मेरा ऐसे बौधिक गुलाम लोगो से प्रश्न है की,अगर
पश्चिम में मानसिक और बौधिक रूप से
इतना प्रेम भरा पड़ा है की, वहां से प्रेम का त्यौहार, हमे
उस धरती पर आयात करना पड़ रहा है जहाँ
निष्काम प्रेम में सर्वस्व समर्पण की प्रतिमूर्ति
मीराबाई पैदा हुई, तो पश्चिम में ओल्ड एज होम सबसे ज्यादा क्यों हैं?? क्यों पश्चिम का
निष्कपट प्रेम वहां होने वाले विवाह के रिश्तों
को कुछ सालो से ज्यादा आगे नहीं चला पाता.उस प्रेम की मर्यादा और शक्ति तब कहा होती है ,जब तक बच्चा अपना होश संभालता है ,तब
तक उसके माता पिता कई बार बदल चुके होते हैं और
जवानी से पहले ही वो प्रेम से परे एकाकी जीवन
व्यतीत करता है
ये कुछ विचारणीय प्रश्न है उन लोगो के लिए जो पाश्चात्य सभ्यता की गुलामी में अपनी सर्वोच्चता का अनुभव करते हैं I
ये कुछ विचारणीय प्रश्न है उन लोगो के लिए जो पाश्चात्य सभ्यता की गुलामी में अपनी सर्वोच्चता का अनुभव करते हैं I
No comments:
Post a Comment